NEET UG Re Exam 2024: नीट परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला दोबारा होगा नीट एग्जाम, यहां देखें जानकारी

एनटीए की तरफ से नीट स्कोर कार्ड में ग्रेस मार्क हटा दिए गए हैं साथ ही कोर्ट ने फैसला लिया है कि जिन 1563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स मिले थे उनकी परीक्षा द्वारा आयोजित कराई जाएगी ग्रेस मार्क्स वाले छात्रों के सामने अब दो ऑप्शन हैं या तो वह ग्रेस मार्क्स हटा कर अपने पुराने रिजल्ट के साथ काउन्सिल के लिए आगे बढ़ सकते है या फिर दोबारा परीक्षा में बैठ सकते हैं.

neet ug exam 2024 update
neet ug exam 2024 update

नीट यूजी धांधली मामले में आज छात्रों की बड़ी जीत हुई है सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को आदेश दिए हैं कि 1563 छात्रों का ग्रेस मार्क्स रद्द करके फिर से नीट एग्जाम आयोजित किया जाए न्याय मूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की बैच में यह सुनवाई की गई है.

छात्रों के ग्रेस मार्क्स NTA ने किये वापस

67 छात्रों को 720 में से 720 मार्क्स मिलने पर जब एनटीए से सवाल पूछा गया तो एनटीए ने इसके पीछे की वजह ग्रेस मार्क्स बताया था NTA ने अपनी सफाई में कहा कि कुछ एक्जाम सेंटर्स पर लॉस आफ टाइम की वजह से छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं जिनकी वजह से 44 छात्रों को 720 मार्क्स मिले हालांकि आज एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट में कह दिया है कि वह ग्रेस मार्क्स रद्द करके इन छात्रों का रि एग्जाम करने को तैयार हैं.

ग्रेस मार्क्स पाने वाले छात्रों मिले दो ऑप्शन

जिन छात्रों को NTA की तरफ से ग्रेस मार्क्स मिले थे अब उन छात्रों के पास दो ऑप्शन है यह छात्र या तो 23 जून को दोबारा एग्जाम में बैठ सकते हैं या फिर बिना ग्रेस मार्क्स वाले पुराने रिजल्ट के साथ ही काउंसलिंग की तरफ आगे बढ़ सकते हैं जिन छात्रों को कॉन्फिडेंस है कि वह दोबारा परीक्षा में अच्छे नंबर ला सकते हैं वह री एग्जाम में शामिल होने का फैसला कर सकते हैं नहीं तो पुराने रिजल्ट के साथ काउंसलिंग की तरफ आगे बढ़ सकते हैं.

केवल 1563 छात्रों का ही दोबारा एग्जाम होगा

नीट रिजल्ट के बाद कोर्ट में काफी याचिकाऐ दायर की गई है सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान NTA से कहा कि ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 छात्रों का री एग्जाम करने की तैयारी करें इससे पहले NTA ने कहा था करीब 24 लाख छात्रों में से केवल 1563 छात्रों के परीक्षा परिणाम तक समस्या सीमित है वही स्टूडेंट को कोई परेशानी नहीं है इसलिए एग्जाम करने की तैयारी चल रही है जो 23 जून को आयोजित की जाएगी.

Important Links.

NEET UG Result 2024
Click Here
NEET UG Re Exam Date 2024
Click Here
Home page
Click Here
Official Website
Click Here

Leave a Comment